हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने जम्मू-कश्मीर की पुलिस टीम के साथ आतंकी डॉक्टरों के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए बारूद का जखीरा है, जो किसी बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. ज्वाइंट ऑपरेशन में अनंतनाग के डॉक्टर आदिल अहमद और पुलवामा के मुजम्मिल शकील को गिरफ्तार किया गया है. शकील ने ही फरीदाबाद में एक किराये का कमरा लिया था और वहां 360 किलोमीटर से ज्यादा बारूद (अमोनियम नाइट्रेट) के साथ टाइमर, रायफल जैसा सामान जुटाकर रखा था. मुजम्मिल की पूरी टेरर कुंडली भी सामने आई है. डॉ. मुजम्मिल अलफलाह यूनिवर्सिटी में सीनियर डॉक्टर है और यूनिवर्सिटी के कैंपस में ही यह रहता था.
कौन है मुजम्मिल शकील
जम्मू कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में मुजम्मिल को गिरफ्तार किया है. मुजम्मिल पीसीसी डॉक्टर है और फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में डॉक्टर था. वो पिछले तकरीबन साढ़े 3 साल से यहां रह रहा था.
मुजम्मिल की निशानदेही पर फरीदाबाद पुलिस ने एक स्विफ्ट कार बरामद की है, इस स्विफ्ट कार के अंदर से एके-47 जैसी दिखने वाली असॉल्ट रायफल Krinkob assault rifle पुलिस ने बरामद की है.
